ऐसे-बचाओ-अपने-moBile-को-Hack-होने-से
दोस्तों जिस Mobile के अंदर आपके सारे contact आपके massages आपकी कॉल रिकॉर्डिंग आपके बैंक अकाउंट की जानकारी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद होती है और यदि आपका वही Mobile Phone जिसमे ये सारि जानकारी उपलब्ध हो वो यदि किसी attacker द्वारा hack कर लिया जाए तो आपकी सारी INFORMATION उस ATTACKER तक पहुंच सकती है और आपके डाटा का गलत उपयोग हो सकता है
दोस्तों अगर आप बचाना चाहते हो अपने Mobile Phone को हैक होने से तो बस ध्यान से पड़िए इस ब्लॉग को क्योकि इस ब्लॉग में मेने आपको हिंदी में बताने की कोशिश की है की किस तरह से आप अपने Mobile Phone को HaCk होने से बचा सकते है --------
क्यों होता है स्मार्टफोन HAck:- दोस्तों आपका Mobile Phone HaCk तभी होता है जब आप Attacker को खुद अनुमति देते है बिना आपकी अनुमति के कोई आपके Mobile Phone को HaCk नही कर सकता तो HaCking से बचने के लिऐ सबसे पहले आपको चोकन्ना होना होगा क्योकि HaCkers के पास होते है काफी रास्ते आपके Mobile Phone की security को तोड़ने के लिए यदि आपके पास कोई किसी प्रकार की लिंक भेजता है या आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की बोलता है या कोई unofficial एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहता है तो उस समय आपको ध्यान रखना होगा और उस लिंक या एप्लीकेशन की अच्छे तरीके से जाँच करके ही open करे एवं निचे दी गयी बातो को ध्यान में रखना होगा यदि आप इन बातो का ध्यान रखते है तो आपके मोबाइल को 99% तक आप हैक होने से बचा सकते है |
कुछ महत्वपूर्ण बाते : -
- किसी भी untrusted व्यक्ति को न दे मोबाइल
- सार्वजनिक वाई-फाई से दूर रखें
- इन्टरनेट का इस्तेमाल करते समय रखे ध्यान
- अपने MobiLe pHone को अपडेट रखें
- सिर्फ official apps ही इनस्टॉल करे
- हमेशा password लगा कर रखे
किसी भी untrusted व्यक्ति को न दे मोबाइल =
iNtERnEt का इस्तेमाल करते समय रखे ध्यान =
दोस्तों यदि आप भी इन्टरनेट पर Browsing करते है तो अब से आप को होना होगा सतर्क क्योकि दोस्तों हैकिंग अधिकतर इन्टरनेट एक्सेस होने पर ही होती है दोस्तो attackers इन्टरनेट पर जाल बिछा कर रखते है और आप जब इन्टरनेट पर कुछ गलत ब्राउज़िंग करते है जैसे पोर्न आदि तो दोस्तों attacker आपको trojen virus की मदद से फसा सकता है और आपके मोबाइल में access ले सकता है
जेसे - आपको nudity वाली pic दिखा कर क्लिक भी करवा सकता है जिस पर आप क्लिक करेंगे तो आपसे अनुमति मांगी जायगी और आप यदि अनुमति दे देते है तो trojen virus आप के mobile में घुस जाएगा और आपके डाटा को हानि पहुचा सकता है
सार्वजनिक वाई-फाई से दूर रखे =
आपको एहसास नहीं हुआ होगा, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर वायरलेस हॉटस्पॉट हैकर्स के लिए एक
आसान लक्ष्य हैं। सही कौशल और उपकरण के साथ, एक अपराधी वही देख सकता है जो आप ऑनलाइन कर रहे हैं। इसमें आपके द्वारा भेजे गए ई-मेल, सोशल मीडिया पर आपके द्वारा दर्ज लॉगिन विवरण और यहां तक कि आपके वित्तीय डेटा शामिल हो सकते हैं। हालाँकि, जब आप किसी सार्वजनिक हॉटस्पॉट के पास हों, तो अपने आप को कमजोरियों से बचाने का एक आसान तरीका है: बस इसका उपयोग न करें। यदि आपको कनेक्ट करना है, तो ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका एवीरा फैंटम वीपीएन जैसे वीपीएन के माध्यम से है, जो आपकी गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है। निजी नेटवर्क, जो ट्रैफ़िक पैकेज छिपाते हैं, आपके लिए जासूसी करना लगभग असंभव बना देता है।
अपने MobiLe pHone को अपडेट रखें =
हमेशा अपने स्मार्ट फ़ोन को अपडेट रखें क्योंकि अक्सर अपडेट विशेष रूप से उन कमियों को पूरा करनें के लिए तैयार किए जाते हैं जिनसे आपके मोबाइल की सिक्यूरिटी को खतरा होता है | एवं आप अपने smaRphone समय समय पर अपडेट करके भी सिक्योर रख सकते है
सिर्फ official apps ही इनस्टॉल करे =
हैकर्स के लिए स्मार्टफ़ोन तक पहुंच प्राप्त करने का एक और सरल तरीका यह है कि कुछ जाने-माने ऐप्स की coDing में संशोधन किया जाए और अपने स्वयं के घातक तार को अंदर छिपाएं जिसमें वायरस, मैलवेयर आदि हों। इस जोखिम को कम करने का केवल एक ही तरीका है, और वह है केवल pLay Store द्वारा होस्ट किए गए एप्लिकेशन डाउनलोड करना और अन्य सभी स्रोतों से बचना। अक्सर क्या होता है की हमे यदि कोई एप्लीकेशन यदि play स्टोर पर नही मिलती तो हम उसे अन्य स्टोर्स पर खोजते है और उसी दोरान जो हमे जो एप्लीकेशन मिलती है वह हैकर द्वारा तैयार एप्लीकेशन bHi हो सकती है जिसको इनस्टॉल करने पर आपका डाटा leaK भी हो सकता है
हमेशा password लगा कर रखे =
दोस्तों password एक ऐसा माध्यम है जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल को physically secure रख सकते है यदि आपके मोबाइल में password लगा है और आप अपना मोबाइल कही भूल जाते है तो उस स्थिति में आपके मोबाइल को अन्य कोई व्यक्ति नही खोल पायेगा और इससे आपकी महत्वपूर्ण जानकारी को भी हानि नही पहुचेगी हमेशा अपने मोबाइल फोने
में password लगा कर रखे दोस्तों लॉक एक ऐसा माध्यम है जो आपके मोबाइल फोने को सही
तरीके से SecUre रख सकता है
दोस्तों में आशा करता हु की
आप लोगो को अच्छे तरीके से समझ आ गया होगा की अपने मोबाइल फोन को कैसे आप Secure
तरीके से रख सकते है यदि आप लोगों ने इन बातो का ध्यान रखा मोबाइल का उपयोग करते वक़्त तो आपका मोबाइल फोने कोई भी Attacker आसानी से हैक नही कर पायेगा ........





0 Comments