IMEI Number Full Detail || क्या है imei number || what is imei number || imei full form
hello दोस्तों आपने मोबाइल
वालों या मोबाइल रिपेयरिंग वालों से IMEI NUMBER के बारे में कभी न कभी तो
सुना ही होगा | उस दोरान आपके दिमाग में यह प्रश्न तो आया ही होगा की आखिर ये imei
number क्या है आपको पता है की आखिर
क्या है ये imei number जिसका जिक्र मोबाइल वाले बार-बार करते है तो चलिए आज हम सिख
लेते है और समझ लेते है की आखिर क्या है imei number
IMEI का full form
|
International Mobile Equipment Identity
|
महत्वपूर्ण जानकारी :-
|
क्या है imei number
|
imei number को बदला जा सकता है या नही
|
अपने मोबाइल का imei number कैसे देखे
|
क्या है imei number :- जैसा की हमारी unique पहचान के लिए हमारे
पास होता है आधार कार्ड driving Licence Voter iD Card जिनपर की हमारे नाम से
genrated unique identification number होता है जिनका उपयोग कर के हमारी सारी
जानकारी प्राप्त की जा सकती है > बस उसी प्रकार होता है ये imei number जो की हर मोबाइल एक
unique number होता है जिसके उपयोग से हम अपना खोया हुआ
मोबाइल भी खोज सकते है एवं इस number से मोबाइल की सारी जानकारी हासिल कर सकते है जैसे – मोबाइल का नाम model number आदि जैसी महत्वपूर्ण
जानकारी प्राप्त कर सकते है
imei number को बदला जा
सकता है या नही :- मुझे पता है की आपके
दिमाग में ये प्रश्न भी आया होगा | दोस्तों imei number को बदला तो जा सकता
है ये मगर यह गेर क़ानूनी है और imei number को बदलना इतना आसान नही है imei
number को एक आम व्यक्ति नही बदल सकता
अपने मोबाइल का imei number
कैसे देखे :- यदि हम हमारे मोबाइल का
imei number देखे तो हमे उसके लिए *#06# इस number को डायल करना होगा और हमारे
सामने हमारा imei number आ जाएगा और imei number हमारे मोबाइल के
बिल box पर भी लिखा होता है
i Hope की की आपको समझ आ गया होगा की आखिर
क्या है imei number और यदि imei number से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न आप
के मन में हो तो आप कमेंट कर के पुछ सकते है में पूरी कोशिश करूँगा आपके प्रश्न
का उत्तर देने की और यदि आपको किसी अन्य इन्टरनेट से सम्बन्धित जानकारी चाहिए हो
तो आप कमेंट कर के पुछ सकते है में जरुर आपके लिए उस विषय पर post लिखने की
कोशिश करूँगा
|


0 Comments