Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers

hello दोस्तों क्या आप भी अपने Bank Account को online डिजिटल दुनिया में हो रहे cyber Crime को अंजाम देने वाले Hackers एवं Scammers से बचाना चाहते है, क्या आप भी रोज की लोगो के साथ हो रही ठगी की न्यूज़ से परेशान है पर “अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है क्युकी आज हम सीखेंगे की इन attackers एवं hackers से कैसे अपने Bank Account को बचाया जाता है वो भी विस्तार में - “हमे अपने Bank Account को यदि सुरक्षित रखना है तो सबसे पहले हमे अपने मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित रखना होगा यदि मोबाइल फोन सुरक्षित है तो Bank Account सुरक्षित है तो चलिए समझते है  Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye ,,



Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye


ध्यान देने योग बाते :-
Phishing लिंक से बचे
Public Wi-Fi का उपयोग नही करना चाहिए
इन्टरनेट कैफ़े में अपने ATM कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी ना डाले
किसी भी Untrusted व्यक्ति को अपना मोबाइल ना दे
Untrusted site से कभी भी Shopping ना करे
अपने Mobile फोन को हमेशा Updated रखे
बैंक से लिंक Email ID को Secure Rakhe
OTP कभी भी किसी को ना दे

>> यह भी जरुर पड़े >>

यह भी जरुर पड़े >>

Phishing लिंक से बचे – यदि आपको किसी भी माध्यम से कोई लिंक प्राप्त हो और आपको लालच दी जाए जैसे – यदि आप इस लिंक पर क्लिक कर के 1 रु pay करेंगे तो बदले में आपको 100 रु आपके Bank Account में मिल जायेंगे ऐसे लिंक की जांच कर के ही Open करे अन्यथा आप phishing लिंक के शिकार हो सकते है और आपका बैंक Account खाली भी हो सकता है | “अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी post को पड़े,,


Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers

Public Wi-Fi का उपयोग नही करना चाहिए – public Wi-Fi hackers के लिए सबसे उचित माध्यम है हमारे मोबाइल फ़ोन के डाटा को चुराने का क्योकि उस दोरान हम और hackers एक ही Network से कनेक्ट होते है और Hackers इस स्थिति का फयदा उठा कर हमारे मोबाइल फोन पर एक्सेस पा लेते है और हमारी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है

Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers


बैंक से लिंक Email ID को Secure Rakhe – हम कभी कभार हमारे बैंक से ragisterad ईमेल id पर ध्यान नही दे पाते है और उसे Secure नही रख पाते है और Attackers इसी बात का फायेदा उठा कर हमारी maill id को हैक कर हमारे Bank Account के OTP तक पहुच जाते है |

Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers



किसी भी Untrusted व्यक्ति को अपना मोबाइल ना दे – mobile में हमारी बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होती है और यदि हम किसी Untrusted व्यक्ति को अपना मोबाइल दे तो वह इस बात का फायदा उठा कर के हमारे मोबाइल में spyware application या Trojen virus install कर सकता है जिससे हमारे डाटा को खतरा है | Spyware apk एवं TRojen virus की अधिक जानकारी के लिये comment करे .

Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers


Untrusted site से कभी भी Shopping ना करे - हमे लालच दिया जाता है और कहा जाता है मात्र 3000 रु में मिल रहा है iphone 6 खरीदने के लिए payment करे और मोबाइल आपके घर 7-8 दिन में पंहुचा दिया जाएगा और हम इस लालच में आकर payment कर देते है और ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते है |

Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers

अपने Mobile फोन को हमेशा Updated रखे – मोबाइल फोन में updates हमारे mobile की सुरक्षा एवं अन्य कमियों को दूर करने के लिए होते है इस लिए हमे अपने मोबाइल को हमेशा Updated रखना चाहिए एवं समय समय पर अपडेट करते रहना चहिये

Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers


अपने mobile में ANTI – VIRUS का उपयोग करे – हमे अपने मोबाइल में भी Anti-virus का उपयोग करना चाहिए जो की हमारे मोबाइल में backround में run हो रहे trojen एवं backdoor जैसे virus को kill कर सके और हम अपने डाटा को सुरक्षित रख सके  


न्टरनेट कैफ़े में अपने ATM कार्ड की जानकारी ना डाले कुछ कुछ इंटरनेट कैफ़े में चल रहे systems में keylogger इनस्टॉल होता है जो की हमारे द्वार press के गयी key को संग्रहित करता है और यदि ऐसी स्थिति में हम अपने इन्टरनेट बैंकिंग के user-id और password या हमारे Atm कार्ड  की जानकारी सिस्टम में enter करते है तो हमारे द्वारा press की गयी key को सिस्टम कैप्चर कर लेगा और हमारी जानकारी को hackers प्राप्त करने में सफल हो जाएगा



Bank Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye || How To Be Safe Bank Account
 || How To Protect Bank Account From Hackers


OTP कभी भी किसी को ना देOTP One-Time-Password जो की एक तरह का password होता है इसे भी हमे password की तरह ही रखना चहिये कभी भी किसी को नही देना चहिये यदि हमे कोई व्यक्ति कॉल करता है एवं अपने आप को बैंक मेनेजर बताता है और हमसे बैंक से संबंधित हमारी महत्वपूर्ण जानकारी मानता है तो आप तुरंत कॉल कट कार के नजदीकी पुलिस थाने में complaint कर सकते है | बैंक कभी आपसे कॉल कर के OTP नही मांगेगी और यदि आप को लगे की बैंक से कॉल आया है तो बैंक में जा कर के बैंक अधिकारी से मिल ले ,कॉल पर किसी को अपनी जानकारी नही देना चाहिए

>> यह भी जरुर पड़े >>

👉 Zee5 Premium ko Free me kaise dekhe

👉 Koi Bhi Movie kaise Download Kare

👉 koi Bhi webseries kaise Download kare 


i hope की आपको समझ आ गया होगा की आखिर कैसे अपने बैंक अकाउंट को secure रखना है और यदि आपको इस topic को समझने में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है |