How To Repair Water Damage Mobile

दोस्तों अक्सर जब हमारा मोबाइल फ़ोन पानी में गिर जाता है तो हम उसे shop पर रिपेयर कराने ले जाते है ओर shop वाले हमसे हमारे मोबाइल को रिपेयर करने के 200-500 रु तक ले लेते है और जिन लोगो को रिपेयरिंग का ज्ञान नही होता उनसे ज्यादा पैसे वसूल लेते है दोस्तों यकीं मानिए 99.5% तक हमारे मोबाइल में कोई बड़ी समस्या नही होती है पानी में गिरने से तो चलये समझते है की आखिर कैसे पानी में गिरे हुए Mobile को Repair करे ( How To Repair Water Damage Mobile )
Step By Step  :-

How To Repair Water Damage Mobile
How To Repair Water Damage Mobile


हमारा मोबाइल फ़ोन जो की हमारे जीवन का महत्वपूर्ण एवं उपयोगी Device है जब हमार वही मोबाइल यदि पानी में गिर जाए और चालु न हो तो हमारे important कार्य रुक जाते है और उस मोबाइल में हमारा important डाटा होता है जिसे पाने के लिए हमारा मोबाइल को रिपेयर करना जरुरी होता है और जब हम shop पर मोबाइल फोने Repair कराने जाते है तो उस स्थिति में हमारे पैसे तो लगते ही है साथ में समय भी लग जाता है और क्या आप के साथ कभी ऐसा हुआ है | तो आप की इस समस्या का निवारण में ले कर के आ गया हु आज हम सीखेंगे की आखिर कैसे पानी में गिरे हुए मोबाइल को रिपेयर करे बिना पैसे एवं समय खर्च किये

पानी में गिरे हुए Mobile को Repair कैसे करे
मोबाइल पानी में गिरने से ख़राब क्यों हो जाता है

How To Repair Water Damage Mobile

पानी में गिरे हुए Mobile को Repair कैसे करे :- मोबाइल की बैटरी सिम कार्ड इत्यादि निकाल कर के मोबाइल को 20-30 मिनट तक धुप (सूर्य की उर्जा) में सुखाने रख देंगे और जब मोबाइल में अंदर घुसा हुआ पानी पुरे तरीके से सुख जाएगा उसके बाद मोबाइल में बैटरी लगा कर चालु (Boot) करेंगे तो इस technique से 99.9% तक हमारा मोबाइल फ़ोन चालू हो जाएगा
How To Repair Water Damage Mobile

नोट :- मोबाइल फोने को तब तक चालु न करे जब तक आपका मोबाइल पुरे तरीके से सुख न जाए यदि आप ऐसा करते है तो इस से आपके मोबाइल की main Board भी short हो सकती है |

-मोबाइल पानी में गिरने के बाद क्या नही करना है  :- भूल कर भी हमे अपने मोबाइल को पानी से निकलने के तुरंत बाद चालु करने की कोशिश नही करना है यदि हम ऐसा करेंगे तो हमारे मोबाइल में जमा हुआ पानी हमारे मोबाइल के component को हानि पंहुचा देगा और इस स्थिति में मोबाइल फ़ोन के motherboard Short हो सकता है

How To Repair Water Damage Mobile

मोबाइल पानी में गिरने से ख़राब क्यों हो जाता है :- मोबाइल पानी में गिरने से ख़राब कैसे हो जाता है जब हमारा मोबाइल पानी में गिरता है तब 99.9% तक ख़राब नही होता वह तब ख़राब होता है जब हम उसे पानी से निकालने के तुरंत बाद चालु (boot) करने की कोशिश करते है जब हम ऐसा करते है तो हमारे मोबाइल में लगे हुए motherboard के component के + और दोनों आपस में मिल जाते है और component short हो जाते है जिससे मोबाइल फ़ोन ख़राब हो जाते है | फिर हमे उसे repair shop पर करना पड़ता है