2020 Top 5 Hindi webseries in india
वेसे तो सभी Webseries अपने आप में अच्छी होती है पर उनमे भी कुछ Webseries होती है जो users के दिल और दिमाग में अलग ही छाप छोड़ जाती है और आज के दोर में जब dailly कोई सी न कोई सी Webseries upload हो रही है अब ऐसे में best और सही Webseries को ढूंड पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है तो आज हम इस post के माध्यम से जानेंगे और देखेंगे Top 5 Hindi Webseries के बारे में,,,
2020 top 5 hindi webseries in india || 2020 best hindi web series||  Best web series to watch in lockdown


Top 5 Hindi webseries in india
Top 5 Hindi webseries in india


spacial ops webseries एक जासूसी पर based thriler webseries है एवं इस सीरीज में स्पेशल इंटेलिजेंस की कहानी को दिखाया गया है, एक आदमी है जो इंडियन खुफिया एजेंसी, में काम करता है “और वह साल 2001 में संसद में हुए हमले के दोसियो को पकड़ना चाहता है एवं इस webseris में केके मेनन मुख्य किरदार को निभाते हुए दिखाई दे रहे है और उसी RAW एजेंट का किरदार निभा रहे हैं.




2020 top 5 hindi webseries in india || 2020 best hindi web series||  Best web series to watch in lockdown
Top 5 Hindi webseries in india
Top 5 Hindi webseries in india

इस वेब सीरीज में अरशद वारसी के साथ एक्टर बरुन सोबती, अनुप्रिया गोइंका, शारीब हाशमी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज का निर्देशन ओनी सेन ने किया है
हिंदू धर्म में असुरों को एक खास जगह प्राप्त है. इस सीरीज में भी असुरों की उत्पत्ति से लेकर उनके अस्तित्व की कहानी बयां करने की कोशिश की गई है. ये कहानी साइंस और धर्म के बीच के संबंध को बयां करती है. इसमें जहां एक ओर विज्ञान सही लगने लगता है तो दूसरी ओर धर्म. लेकिन अंत तक आते-आते आपको ये समझ आने लगेगा कि असल में सही और गलत तो कुछ होता ही नहीं है. सही मायनो में ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जिसे हर कोई अपनी जरूरत के हिसाब से सही मानने लगता है. इस वेब सीरीज में साइंस और माइथोलॉजी को मिलाकर एक ऐसी कहानी दिखाने की कोशिश की गई है जिसे पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए यकीनन काफी मजेदार साबित होगा. है जिसमें लॉजिक और मान्यता दोनों ही एक साथ आगे बढ़ते हैं.





2020 top 5 hindi webseries in india || 2020 best hindi web series||  Best web series to watch in lockdown
Top 5 Hindi webseries in india
Top 5 Hindi webseries in india

पंचायत series की कहानी कुछ  इस प्रकार है की में एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की. जो इंजिनियर है और उसकी नौकरी लगती है एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर और वो भी महज 20 हजार तनख्वाह में. खैर, अभिषेक को वो नौकरी करनी तो नहीं, और सही बात भी है शहर का एक लड़का महज 20 हजार की नौकरी के लिए गांव क्यों जाएगा. पर किस्मत आगे किसी की चली ही कहां है
Amazone Prime पर देखने को मिलेगी 

2020 top 5 hindi webseries in india || 2020 best hindi web series||  Best web series to watch in lockdown
Top 5 Hindi webseries in india
Top 5 Hindi webseries in india

अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर पाताल लोक वेबसीरीज रिलीज की जा चुकी है। अनुष्का शर्मा की प्रोड्यूस की हुई इस सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में हाथीराम चौधरी का कैरेक्टर बहुत जबरदस्त तरीके से पेश किया गया है। इस किरदार को जयदीप अहलावत निभा रहे हैं। खास बात ये है कि अभी तक हिंदी में कम ही ऐसी सीरीज आई हैं जो कि दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ रही हैं। उन्हीं में से अब एक है पाताल लोक’, कहा जा रहा है कि ये सीरीज अमेजन प्राइम की सेक्रेड गेम्ससाबित हो रही है। बता दें, ‘सेक्रेड गेम्सनेटफ्लिक्स (NetFlix) की एक सफल वेब सीरीज है। ऐसे में कहा जा रहा है कि Netflix की सीरीज को टक्कर दे रही है अमेजन की पाताल लोक।




Top 5 Hindi webseries for india 2020 || best hindi web series 2020 ||  Best web series to watch in lockdown
Top 5 Hindi webseries in india
Top 5 Hindi webseries in india

कहानी सिंपल सी है। दाऊद टाइप के दुबई में बैठे अपराधी मकसूद का एक चेला मुंबई में हीरोइन का कारोबार फैलाना चाहता है।जहीर नाम का दादा इसके खिलाफ है। मकसूद के लोकल चेले नाना से उसका पंगा होता है। पहले नाना का भाई मारा जाता है और फिर जहीर। जहीर की बीवी अशरफ इसका बदला लेने का फैसला करती है। उसको सही ठहराया जा सके इसलिए पहले उसे कानूनी लड़ाई लड़ते और फिर खुद कानून बन जाते दिखाया जाता है। कहानी शुरू यहीं से होती है, बाद में कहानी फ्लैशबैक में घूमती फिरती फिर वापस वहीं आती है।
WATCH-NOW

यह भी पड़े >>>

>Top 5 Hacking Movies 2021