2020 Best 5 AC-Airconditionar In indian || AC Buying Tips in Hindi || Best Ac In india
Best Top 5 AC in india Friends जब भी हम मार्केट में एक नया AC खरीदने के लिए जाते है तो हमारे सामने कई सारे सवाल होते है जैसे - Invertor AC ले या non-invertor AC ले 3 स्टार AC ले या 5 स्टार AC ले 1.5 टन का AC ले या 2 टन का AC ले इस तरह के सवालो से हम घिर जाते है और अगर अभी अभी आपने नया ac खरीदने का प्लान बनाया है तो अब आपको परेशांन होने की जरुरत नही है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की एक Best AC के चुनाव के लिए हमे किन पॉइंट्स को ध्यान में रखना चाहिए .......>>>>
| Best Top 5 AC in india |
इस post में हम आपको कुछ ऐसे points बताएँगे जिससे आप खुद एक ऐसी लेने के एक्सपर्ट बन जाएंगे और साथ में आपको बताऊंगा Best Top 5 AC in india कोनसे है
कितने टन का Ac ख़रीदे :-
#1.अगर आपका Room 130 स्क्वायर
फीट है तो आपके लिए 1 टन का सही रहेगा।
#2.130 से लेकर 200 स्क्वायर फीट
के रूम के लिए 1.5 टन का एसी सही रहेगा
#3.200 स्क्वायर फीट से लेकर 300 स्क्वायर फीट के रूम के लिए 2 टन का एसी सही रहेगा
invertor AC ख़रीदे या non Invertor :-
4 वर्ष के अंदर अगर शिक्षा वर्ष या उससे ज्यादा आप अपनी AC को यूज़ करना चाहते हैं तो आपको एक इनवर्टर एसी लेना चाहिए और इनवर्टर एसी निर्माता जो क्लेम करते हैं कि बिजली बिल 50% हो जाएगा। वह भी बिल्कुल गलत है और एक मार्केटिंग में myth है। 30% से 35% की बचत आप जरूर देख पाएंगे। 1 साल में अगर आप 324 month ऐसी को यूज करते हैं तो आपको एक 3 Star Ac लेना चाहिए और अगर आप 7 to 5 month यूज करते हैं तो आपको एक फाइव स्टार एसी लेना चाहिए। इससे आपकी इलेक्ट्रिसिटी सेविंग होगी। Best Top 5 AC in india
Copper Coil वाला ऐसी ले या Alumunium Coil वाला ऐसी ले |
आपको एक 100% कॉपर कॉइल का AC लेना चाहिए। चाहे वह आपको ईएमआई पर ही क्यों न लेना पड़े क्योंकि एल्युमीनियम फॉयल बिजली थोड़ी ज्यादा कंज्यूम करेगा और उसके खराब होने के संभावना भी होती है Best Top 5 AC in india
ISEEER Rating देख कर AC ख़रीदे
इंडियन सीजन एनर्जी एफिशिएंसी रेशों यानी आईएस सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है। स्टार रेटिंग से भी ज्यादा जितनी ज्यादा यह रेटिंग होगी उतना ही ज्यादा अच्छा आपका ऐसी होगा Best Top 5 AC in india
AC का sound का डेसिमल देखे
सब चेक करने के साथ-साथ अब साउंड चेक करें और वह होते हैं। डेसिमल में एक अच्छा ऐसी 25 से 45 से 10 के बीच में ही sound करेगा।
अब शुरू करते हैं अपनी बेस्ट 5 लिस्ट
BEST 5 – LG AC - HEAVY DUTY MODEL
एलजी का टोल कंप्रेसर डुएल इनवर्टर 1.43 टन का एसी 7.5 टन का कहा जाता है। इस 3 स्टार एसी के अंदर आपको हंड्रेड परसेंट कॉपर कॉइल से मिलेंगे और इसकी आईपी रेटिंग है। 3 पॉइंट 68 और उसका नॉइस लेवल है। कुछ ऐसे पल इसी के अंदर ऑफ इम्युनिटी कंप्रिहेंसिव कंप्रेसर वारंटी मिलती है। 5 इयर्स की पीसीबी पर वारंटी मिलती है और 1 ईयर ओवरऑल एसईटीप्वाइंट मिलती है। इस एसी की इंस्टॉलेशन कॉस्ट है ₹1000 प्लस कॉपर वायर चार्जेस।
BEST 4- Sanyo AC
सैनिकों का डुएल इनवर्टर 1.4 6 टन का एसी जिसे 1.5 टन का कहा जाता है। इस फाइव स्टार रेटेड इसी के अंदर आपको हंड्रेड परसेंट कॉपर के कंडेनसर और कॉलेज देखने को मिलेगी। इसमें आपको पीएम 2.5 माइक्रोन फिल्टर भी मिलेगा। इसकी आईपी रेटिंग है 4 पॉइंट 7 और नॉइस लेवल से 43 डेसिबल से न्यू पैनासोनिक का ब्रांड है। जो देता है 5 इयर्स की कंप्रिहेंसिव और एंटी कंप्रेसर पर और 1 ईयर की ऐसी पर इसकी इंस्टॉलेशन के अंदर आपको खर्चा आएगा। ₹15 प्लस कॉस्ट ऑफ द फायर।
BEST 3 – Carrier AC
कैरियर का हाइब्रिडजेट इनवर्टर एसी वोल्टेज स्टेबलाइजर और इसकी कैपेसिटी है। 1.51 टन एसी के अंदर आपको हंड्रेड परसेंट कॉपर पाइप मिलेगी। पीएम 2.5 माइक्रोन फिल्टर मिलेगा। एकदम मीडियम पर मिलेगा और इसकी आईसी रेटिंग से 4 पॉइंट 6 और नॉइस लेवल है। 30 कैरेट 10 इयर्स की वारंटी देता है। कंप्रेसर पर 2 ईयर की पीसीबी पर और 1 ईयर की ओवरऑल एसी एसी इंस्टॉलेशन कॉस्ट है। ₹15 प्लस कॉस्ट ऑफ द फायर।
BEST 2 – LG AC
एलजी का डुअल कंप्रेसर डुएल इनवर्टर एसी जिसकी कैपेसिटी है 1 पॉइंट 4 64, लेकिन उसे कहा जाता है। 1.5 टन एसी फाइव स्टार
स्मार्ट इसी के अंदर आपको हंड्रेड परसेंट कॉपर वायर देखने को मिलेंगी जिसकी आईपी
रेटिंग से 4.73 और नॉइस लेवल सेवन डबल एल जी 10 ईयर की कंप्रिहेंसिव वारंटी देता है। कंप्रेसर पर 5 इयर्स
की पीसीबी पर और 1 ईयर की ओवरऑल एसी पर 30 जून तक एलजी ने इंस्टॉलेशन कॉस्को कर दिया है। ₹1000 प्लस कॉस्ट ऑफ
BEST 1 – DAIKIN AC
डाइकिन का इनवर्टर कम इनबिल्ट स्टेबलाइजर एसी जिसकी कैपेसिटी है 1.55 सररेटेड सिकंदरा को
इनबिल्ट स्टेबलाइजर मिलेगा। आपको पीएम 2.5 माइक्रोन फिल्टर
भी मिलेगा। इसकी आईपी रेटिंग से 5.3 और इसके नॉइस लेवल हैं।
डाइटिंग 10 ईयर वारंटी देता है कंप्रेसर पर और वन्य ओवरऑल
एसी पर एसी इंस्टॉलेशन कॉस्ट है। ₹15 प्लस कॉस्ट ऑफ द वायर।
i Hope guys यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा >>>>>>

0 Comments