Gmail Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachaaye

क्या आप Gmail account को हैक होने से बचाना चाहते है क्या आपका Gmail account secured नहीं है क्या आपके Gmail account को कोई बार बार हैक कर लेता है

अगर हाँ तो यह post आपके लिए काफी helpful साबित हो सकती है क्यकी इस Article में हम यही जानेंगे की आखिर अपने gmail Account को secured कैसे करे या Gmail id को हैक होने से कैसे बचाए

gmail-ko-account-hack-hone-se-kaise-bachaaye (2)

Freinds आज के समय में gmail का उपयोग तो सभी करते है पर जब बात आती है gmail account की सिक्यूरिटी की तो यहाँ पर हम परेशांन हो जाते है क्योकि आये दिन हैकिंग और scamming बडती ही जा रही है और ऐसे में अपने Gmail Account को Secured करना बहुत जरुरी है

#Gmail Account को #secured करना क्यों जरुरी है

हमारी एक छोटी सी गलती हमारा सारा Bank Account भी खाली करा सकती है क्युकी हमारे द्वारा किये गये transactions और bank के otp तो हमारी ragistred mail Id पर ही आते है


ऐसे में अगर हमारा कोई करीबी व्यक्ति Gmail Account को हैक करता है तो उसे सिर्फ हमारे atm card न. और cvv,expiry डेट की और जरुरत लगेगी और वो हमारे Bank Account पर भी एक्सेस पा सकता है इसलिए हमे अपने mail account को secure करना जरुरी है


हमारी एक mail id कई सारे Accounts से Connected होती है जैसे – Facebook Account, instagram Account, Twiter Account, Youtube Account, Blogger etc.. etc..

 

और जो लोग youtube और Blogging करते है या online Earning करते है उनका तो पूरा कैरियर ही ख़तम हो सकता है एक छोटी सी गलती से क्युकी अगर आपकी mail id हैक होती है

तो उसके  साथ - साथ आपने जितने भी Account उस mail id से connected कर रखे होते है सब कुछ hack हो सकता है आपका Blogger Account, Adsanse Account, Youtube Account, Affiliate Account सब कुछ

 

और ऐसे में अगर हमारी mail id कोई हैक कर लेता है तो हमारे जो जो account mail id से connected है वह भी हैक हो सकते है इसलिए हमे mail id को secured करना जरुरी है या

gmail-ko-account-hack-hone-se-kaise-bachaaye

#10 तरीके जिनसे Gmail Id को Hack होने से बचाया जा सकता है

1#Password Strong रखे

2##Two Fector Authentication को enable कर के रखे

3#Every Month Password Change करे

4#Official Maill Id को Public ना करे

5#Untrusted Device से Mail Account Sign in न करे

6#Never click anyone Link

7#mobile को भी हैक होने से बचाए

8#Social media Account को दूसरी mail id से कनेक्ट करे

9#काम होने के बाद mail Account को sign out कर दे

10#अपना मोबाइल किसी के साथ शेयर ना करे


1#Password Strong रखे      

Freinds हमारा password letter-symbol-number का Combination होना चाहिए जिससे की पासवर्ड को आसानी से Guess ना किया जा सके |

अगर हम easy पासवर्ड रखेंगे जैसे girlfreind का नाम या गाड़ी का नंबर या keyboard की 1st Line 2nd Line या इस तरह के पासवर्ड जो common होते है तो हमारा password Attacker dictionary attack या Gusssing method का यूज़ करके हैक कर सकता है

तो पहले तो हमे एक secured password रखना होगा जोकी letter-symbol-number का Combination होना चाहिए और कम से कम 6-8 digit का होना चाहिए अब सवाल आता है की पासवर्ड कैसा रखे तो

जेसे – अगर आपका नाम Vishal है तो आप इस तरह के password बना कर रख सकते है

lah.siv <> *sHaL3! <> 1vIsH1aL# <> 2vI0s2& <> 2bisHa8

इन password में हमने numbers-Symbols और Lettars का यूज़ किया है और इस तरह से आप भी अपना पासवर्ड secured बना सकते है


2#Two Fector Authentication को enable कर के रखे

दोस्तों हमे Two Fector Authentication को हमेशा अपने Gmail Account में On कर के रखना चाहिए 

जिससे क्या होगा की हम जब भी अपना Gmail किसी भी device में login करेंगे तो हर बार हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल न. पर otp आएगा जो fill करने के बाद ही हम लॉग इन कर पायेंगे

हमारे two Fector Authenticatin को Enable करने से यह होगा की अगर किसी attacker तक हमारा पासवर्ड पहुच भी जाता है तो वह हमारे account को हैक नही कर पायेगा क्युकी उसे हमारे account को एक्सेस करने के लिए password के अलावा Otp(One time password) भी लगेगा जो की सिर्फ हमारे pass ही आएगा 

तो इस लिए हमे हमेशा अपने gmail account में two fector Authentication को enable कर के रखना चाहिये ताकि हम अपने gmail account को secured रख पाए  


👉 Two Fector Authentication Kya hai  full information 👈


3#Every Month Password Change करे

यह ऑप्शनल है अगर आपको लगता है की कोई आपके account को हैक करने की कोशिश कर रहा है तो आप इस Instruction का इस्तेमाल कर सकते है

हमे अपने account का पासवर्ड हर month या 2-4 month में एक बार जरुर change करना चाहिये |

इससे यह होगा की अगर किसी करण से किसी को हमारा पासवर्ड पता भी चल जाता है तो वह हमारा account एक्सेस नहीं कर पायेगा क्युकी हम तो अपना password बदल चुके होंगे


4#Official Maill Id को Public ना करे

अपनी ऑफिसियल mail id को जिससे सारे एकाउंट्स connected हो उसे Public कभी न करे क्युकी अगर हम अपनी offical Gmail id को public कर देंगे तो Attackers को हमारी mail id का पता चल जाएगा और उसका काम आसन हो जाएगा  

उसकी जगह हम दुसरी Gmail id  Public कर सकते है


5#Untrusted Device में Gmail Account को Sign in न करे

हमे कभी भी ऐसे कंप्यूटर या मोबाइल में लॉग इन नहीं करना चाहिए जिसपर हमे भरोसा नहीं हो जैसे – Internet Cafe या Untrusted freinds के mobile या सिस्टम में

क्युकी हो सकता है जिस device या system में आप login या sing in कर रहे है उसमे spyware apk या Keylogger जैसे software install हो जो की background में हमारे द्वारा press की गयी keys को Capture करते है |

और हमारे द्वारा enter किये गये password को सेव कर लेते है और password को Attacker आसानी से प्राप्त कर लेता है इसलिए हमे कभी भी untrusted Accounts में लॉग इन नहीं करना चाहिए


6#Never click anyone Link

हमे कभी भी unknown links पर बिना उस लिंक की जांच किए Click नहीं करना चाहिये हमारी इस छोटी सी गलती से भी हमारा Gmail Account Hack हो सकता है

हो सकता है आप जिस लिंक पर क्लिक कर रहे हो वह फिशिंग लिंक हो जो की Attackers द्वारा बनाया गया fake लॉग इन page होता है जो हुबहू gmail के orignal लॉग इन पेज की तरह होता है 

जिस पर अगर आप क्लिक करते है और लॉग इन करते है तो आपकी mail id और password हैकर तक पहुच जाता है

अब सवाल आता है Link की जांच कैसे करे तो इस पर कई साडी पोस्ट पहले से इन्टरनेट पर मोजूद है आप वह से लिंक की जाँच करना सिख सकते है


👉 Phishing क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 👈


7#mobile को भी हैक होने से बचाए

हमें अपने mobile फोन को secured करना भी जरुरी है कई बार हम अपने gmail account को तो secure कर लेते है पर अपने mobile को secure नहीं कर पाते है

जिसके करण Attackers हमारे mobile को payload या spyware एप्लीकेशन के प्रयोग से हैक कर लेते है और gmail account पर एक्सेस पा लेते है

इस लिए हमे अपने mobile को भी हैक होने से बचाना चाहिए या mobile को भी secured रखना चाहिए |


👉 mobile को हैक होने से कैसे बचाए पूरी जानकारी 👈 


8#Social media Account को दूसरी mail id से कनेक्ट करे

कुछ लोग एक ही mail id का उपयोग करते है जिससे वो अपने सारे एकाउंट्स कनेक्ट कर देते है जैसे – सोशल मीडिया एकाउंट बैंक अकाउंट सब कुछ एक mail id से कनेक्ट कर देते है और ऐसे में अगर वह mail id हैक हो जाए तो हमारे सारे एकाउंट्स हैक जाते है 

इसलिए हमे दो mail id का यूज़ करना चाहिए जिसमे से एक मुख्य होना चाहिये जिससे बैंक अकाउंट आदि कनेक्ट हो और दूसरी secondry होना चाहिये जिससे हम social media एकाउंट्स कनेक्ट कर सके


👉 mobile से gmail Account कैसे बनाते है पूरी जानकारी 👈


9#काम होने के बाद mail Account को sign out कर दे

कई बार हम किसी other device में अपना mail account लोग इन करते है और अपना काम होने के बाद उसे लॉगआउट करना भूल जाते है

और ऐसे में वह device अगर किसी और का हो तो वह हमारे mail account का फायदा उठा सकता है इसलिए हमे अपने gmail account को यूज़ करने के बाद Logout कर देना चाहिए


10#अपना मोबाइल किसी के साथ शेयर ना करे

हमे अपने mobile को कसी भी unknown व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए हो सकता है जिस किसी को आप अपना mobile फोन दे रहे है वह आपके mobile को हैक कर ले और आपके device पर एक्सेस पा ले 

कही बार क्या होता है की हमारा कोई Untrusted freinds हम से 2 मिनट के लिए कुछ भी बहाना मार कर के mobile ले लेता है और हमारे मोबाइल में spyware malware software install कर देता है

और बड़ी ही आसानी से हमारे मोबाइल पर access पा लेता है इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखे की अगर कसी भी व्यक्ति को अपना mobile दे तो देखे की वो मोबाइल में कर क्या रहा है ख़ास कर Girls ,|

i hope की यह post आपके लिए काफी हेल्पुल साबित हुई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने साथ वालो के साथ जरुर शेयर करे ताकि सभी अपने gmail account को हैक होने से बचा सके और secured रह सके |