Fake Facbook Account की पहचान कैसे करे || How to recognize Fake Facbook Account in hindi
fake facebook account की पहचान कैसे
करे freinds अगर आप Facebook par Fake ID kaise pahchane यह जानना
चाहते है तो इस आर्टिकल को read करे इस आर्टिकल में हमने बताया है How
to recognize Fake Facbook Account in hindi
Guys facebook पर dailly लखो fake
एकाउंट्स बनते है और delete होते है जिसमे से कई account को तो ठगी और scam
करने के उद्देश्य से बनाया जाता है
और ऐसे हमारा यह जनना काफी जरुरी हो जाता
है की आखिर किसी भी fake facebook account की पहचान कैसे की जाती है
Fake Facbook Account की पहचान कैसे करे || How to
recognize Fake Facbook Account in hindi
#1.प्रोफाइल पिक्चर देखे
#2.नाम देखे
#3.बात करने के तरीके को पहचाने
#4.Freind-List चेक करे
#5.About us सेक्शन देखे
#6.Facebook Timeline देखे
#7.दोस्त के फेसबुक अकाउंट से बात कर के
देखे
#8.कॉल पर बात करने को कहे
#1.प्रोफाइल
पिक्चर देखे
सबसे पहले हम उसकी Profile Picture देखेंगे
क्युकी कोई भी normal व्यक्ति अपनी स्वयं की प्रोफाइल पिक्चर लगाना
पसंद करता है न की किसी सेलिब्रिटी या मॉडल की अगर आप जिस facebook अकाउंट की
पहचान करना चाहते है उस अकाउंट की प्रोफाइल पर अगर कीसी मॉडल या सेलिब्रिटी वाली
प्रोफाइल लगी हो तो आप ऐसी स्थिति में उस facebook id पर शक कर सकते है |
#2.नाम
देखे
अगर आप किसी भी प्रोफाइल की जांच करना चाहते
है की वह रियल है या फेक तो आपको में बता दू की ज्यादातर scammers girls
के नाम से ही fake अकाउंट बनाते है तो हमे उस यूजर के नाम की जांच करना होगा कही उसकी
id में बेसिक सा नाम तो नही है जो ज्यादातर fake accounts में रहते है जैसे Angel
Priya या पापा की प्रिंसेस अगर आपको नाम में कुछ गड बड़ी लगे तो आप उस अकाउंट पर शख
कर सकते है |
#3.बात
करने के तरीके को पहचाने
जब हमारी किसी नए व्यक्ति से Conversation
स्टार्ट होती है तो normal व्यक्ति बेसिक से ही सवाल पूछता है लेकिन scammers या गलत
Intention वाला यूजर पहले किस भी तरह हमे Trust भरोसा दिलाकर वह जो कार्य हमसे
कराना चाहता है वह करा लेता है ऐसे में हमे यह देखना होगा की जो facebook यूजर है यदि
उसका Female अकाउंट है तो वह रहा हु रही हु इस तरह के शब्दों में गलती करेगा या वह
अपने नाम में कंफ्यूज होगा या वह हमे लिंक या कुछ भी लालच देगा इस तरह से हम
बातचीत में और भी उसकी बातो को नोटिस कर के Fake facebook अकाउंट की पहचान कर सकते
है
#4.Freind-List
चेक करे
हमे जिस अकाउंट की पहचान करनी है उस
facebook यूजर की फ्रेंड लिस्ट देखनी है किस तरह के freind उसने बना के रखे है normal
व्यक्ति के freind-List में सभी Gender वाले freinds होते है होते है पर ज्यादातर scammers
और गलत intension वाला यूजर एक ही Age group और gender को target करता है सो हम उसके
freinds को देख कर भी फेक account की पहचान कर सकते है |
#5.About
us सेक्शन देखे
जिसके Facebook account की पहचान करना है उस
व्यक्ति से पहले उसकी dob chating में पूछे फिर उसके about us सेक्शन की पड़ताल करे
की उसने जो जानकारी हमे दि है वह सत्य है या नही यह भी फेक यूजर होगा तो कंफ्यूज
हो जाएगा
#6.Facebook
Timeline देखे
जिस भी व्यक्ति के facebook account की
आपको जाँच करना है उसका account फेक है या रियल उसकी timeline उसकी post को देखे
किस तरह की पोस्ट वह upload कर रहा है या हो सकता है वह facebook पर कुछ पोस्ट हि न
करता हो अगर ऐसा होगा तो उस id पर आप शक कर सकते है क्युकी normal व्यक्ति अपनी
profile में कुछ न कुछ पोस्ट तो करता ही है |
#7.दोस्त
के फेसबुक अकाउंट से बात कर के देखे
fake facebook account की पहचान कैसे करे हमे जिस
भी व्यक्ति के facebook account की जाँच करना है उसके facebook Account पर
अपने किसी freind के account से मेसेज करे और देखे वह किस तरीके से बात करता है अगर
वह Real id होगी तो reply करेगा और अगर वह facebook id Fake होगी तो वह reply नहीं
करेगा और अगर करता भी है तो वह
इस तरीके को जब इस्तेमाल करे जब आपको उस
व्यक्ति पर ज्यादा शक हो |
#8.Phone पर बात करने को कहे
freinds अगर आप को किसी facebook id पर शक
हो और आप उस id की जांच करना चाहते है की वह फेक है या रियल तो इस technique का
यूज़ करे इसमें आपको उस facebook यूजर से फ़ोन न. मांगना है और call पर बात करने को
कहना है
अगर वह Female बन कर आप से बात कर रहा
होगा msg पर तो ऐसी स्थिति में वह अपना न. आपको नहीं देगा. और अगर वह अपना न. आपको
बेझिझक दे देता है तो हो सकता है वह रियल id हो बात कर के देखे call पर >>
i hope की यह पोस्ट आपके लिए काफी
हेल्पफुल साबित हुई होगी comment में अपने feedback जरुर दे धन्यवाद |
0 Comments