FRP लॉक क्या है || FRP LOCK क्यों लगता है


अगर आप Mobile रिपेयरिंग और टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते है तो आपने कही न कही FRP LOCK के बारे में तो सुना ही होगा जो की स्मार्ट फ़ोन में Factory data reset करने से लग जाता है

आज इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की आखिर यह FRP LOCK क्या है और क्यों लग जाता है हमारे Smartphone में


FRP क्यों लगता है 

FRP LOCK जिसका फुल form होता है first reset protection जैसा की इसके फुल form से ही हमे पता चलता है की यह एक तरह की प्रोटेक्शन लेयर का काम करता है हमारे मोबाइल फोन में अगर इसे हम आसन भाषा में समझे तो FRP LOCK एक ऐसा लॉक है जो की किसी भी Smartphone को जब हम pattern लॉक तोड़ने के लिए या format करने के लिए factory data reset करते है तो उस दोरान यह लॉक लग जाता है और इस लॉक को खोलने के लिए हमे उस ईमेल id से लॉग इन होना होता है जो की हमारे फोन में उस दोरान लॉग इन होती है जब हम अपने फोन को RESET करते है

>> अगर हमारे फोन में रिसेट करने के दोरान कोई ईमेल id लॉग इन नही होती है तो ऐसे में हमारे फोने में FRP लॉक नही लगता है 


FRP LOCK क्या है |


Frp लॉक एक तरह का security system है FRP का फुल form होता है first reset protection जो की किसी भी SMARTPHONE में उस स्थिति में लगता है जब हम अपने स्मार्ट फ़ोन को फोर्मेट करने के लिए रिसेट [factory data Reset] करते है

जब हम अपने फोन को रिसेट करते है उस समय हमारे फोन में जो Gmail ID लॉग इन होती है FRP LOCK को खोलने के लिए हमे उस ही Gmail ID से लॉग इन होना होता है अगर हम उस Gmail ID का पासवर्ड भूल जाते है तो ऐसे में हमारे फोन में FRP लॉक लग जाता है

FRP LOCK को अगर हम आसन शब्दों में समझे तो FRP LOCK एक तरह का ऐसा security system है जो की हमारे फोन को उस समय सुरक्षित (secure) कर के रखता है जब हमारा फोन चोरी हो जाता है या कोई भी व्यक्ति विशेस हमारे फोने को unauthorised (बिना अनुमति के) तरीके से एक्सेस करने की कोशिश करता है

 

i Hope की आपको समझ आ गया होगा की आखिर FRP Lock क्या है और कैसे काम करता है इस पोस्ट का feedback comment में जरुर दे ताकि हमे इस तरह की पोस्ट को अच्छे से लिखने में मदद मिल सके