Social Engineering kya hai || Social Engineering se kaise bache
Freinds Social Engineering method Hacking की दुनिया
का सबसे popular Hacking method है जिससे दुनिया के किसी भी password को
hack किया जा सकता है और अब तक जो भी Biggest hacking attack हुए है उनमे
भी ज्यादातर इसी method को प्रयोग में लिया गया है क्या है Social
Engineering कैसे काम करती है Social Engineering और कैसे इस Social
Engineering Attack से बचा जा सकता है चलिए समझते है |
 |
| Social-Engineering-kya-hai-Social-Engineering-se-kaise-bache |
>Social Engeenering क्या है |
Social Engeenering एक hacking की technique है तरीका है method है जिसका
उपयोग किसी भी account, device को exploit(लाभ उठाना) करने के लिए किया जाता है किसी व्यक्ति के साथ
छल करके या धोखे से उस व्यक्ति की जरुरी जानकारी को प्राप्त कर लेना ही Social
Engineering कहलाता है
जैसे की –
हमारे पास किसी व्यक्ति का call आता है और वह अपने आपको बैंक का अधिकारी बताता है
और कहता है की आपका account किसी कारण से बंद हो गया है एवं हमे पूरा विश्वाश दिला
देता है की वह सच में बैंक का अधिकारी है और हमसे हमारी जरुरी जानकारी जेसे हमारा बैंक
Account No., IFSC Code, Atm card Number, Otp (one time password), जेसी महत्वपूर्ण जानकारी हासील कर लेता है और
हमारे Account पर आसानी से Access पा लेता है
> Social Engineering कैसे काम करती है
Social Engeneering Attack को अंजाम देने के लिए
hackers कुछ steps लेता है जो की निम्न प्रकार है |
 |
| Social-Engineering-kya-hai-Social-Engineering-se-kaise-bache |
#1.सबसे पहले हैकर हमारे बारें
में सूचना को एकत्रित करते है।
Attackers हमारी
मुख्य जानकारी जिनसे वह हमसे contact कर पाए उसे खोजता है
जैसे mobile no. Maill Id Etc जो की social media पर आसानी से मिल जाती है और फिर Hacker हम से संपर्क
करने की कोशिश करता है
#2.फिर hackers हमे
विश्वास में लेकर हमारे साथ relationship को बेहतर करते है।
जब hackers हमसे
संपर्क करने में सफल हो जाता है फिर वह हमे विश्वाश दिलाता है ओर किसी भी तरह से
हमसे Relationship को बेहतर करने की कोशिश करता है
#3.फिर जब हमारे relation हैकर से सही हो जाते है तो वह
इसका फायदा उठाते है।
और जब
hackers हमसे relation
बनाने में सफल हो जाते है फिर वह हमे exploit करते
है जेसे – Phishing
page fill करा लेना – Account Detail
हासिल कर लेना etc .Etc.........
#4.और अंत में Hackers अपने
गलत motive को अंजाम देते है।
अतं
में attackers
अपने गलत इरादों में कामियाब हो जाते है और इस तरह से Social Engineering को अंजाम
देते है |
>Social Engineering Attack से कैसे
बचे
*आँख बंद कर के
किसी पर भी भरोसा न करे |
*किसी भी unknown
को अपनी account डिटेल न दे |⇛
*बैंक कभी call कर
के Account Detaill नही मांगती अपनी account detail कसी के साथ share ना करे |
*Unknown लोगो से
social Media पर ना जुड़े |
* किसी भी link पर click
करने से पहले link की जाँच कर ले कही वह link Phishing link तो नही है |
*अपनी Persional
Information Unknown लोगो के साथ कभी शेयर न करे |
आसानी से किसी पर विश्वाश ना करे |
>> यह भी पड़े >>
Guys i Hope की आपको समझ आ गया होगा की आखिर Social Engineering क्या है और कैसे
hackers Social Engineering attack को अंजाम
देते है अगर आपके पास भी इस तरह की कोई जानकारी हो जिससे की हम scammers Hackers
or online ठगी से बच सकते है तो comment में जरुर बताये और इस post को ज्यादा से
ज्यादा लोगो के साथ शेयर जरुर करे ताकि वह भी Social Engeneering Attack से
महफूज़ रह सके और अपने आपको hack होने से बचा सके |
0 Comments