Gmail और email में क्या अंतर है in hindi || gmail or email me kya antar hai in hindi
Gmail और email में क्या अंतर है in hindi Email
का प्रयोग करना तो आज के समय में सभी को आता है चाहे वह student हो या Employe और इसकी
जरुरत(need) सभी
को पड़ती है ज्यादातर काम जैसे की किसी से बाते करना हो या फिर बिजिनेस को लेके किसी
को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी या दस्तावेज भेजने या फिर कई लोगो को एक साथ maill
भेजना हो इस तरह के सभी काम ईमेल के दुवारा आसानी से किया जा सकता है Gmail और email में क्या अंतर है in hindi
![]() |
| G-mail और E-mail में क्या अंतर है || what is the diffreance Between Email and gmail in hindi |
पर जब
बात आती है Email और Gmail के बिच के diffrance की तो यहाँ पर हम थोड़े से
confuse हो जाते है Email और Gmail के diffrance को लेकर और अगर आप भी
confuse है email और Gmail में तो आज इस post में हम यही जानेंगे की आखिर
क्या अंतर है Gmail और Email में >>>
E-maill
और G-mail के बीच में क्या अंतर है यह समझने
के लिए हमें सबसे पहले ये जानना जरुरी है की email क्या होता है और gmail क्या
होता है जैसे ही आप इन दोनों के बारे में जान
जायेंगे तो आपको ईमेल और जीमेल के बिच के अंतर के बारे में भी पता चल जायेगा
तो चलिए सबसे पहले जानते है और समझते है email और gmail क्या है - ?
>1. – Email क्या है - ?
>2. – Gmail क्या है - ?
>3. – E-mail और G-mail में अंतर क्या है ?
>4. - Popular E-Mail Providing Services ?
Email क्या है -
Email का फुल फॉर्म होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल ( Electronic-Mail ) यह एक प्रोसेस यानि की एक तरीका (प्रक्रिया) होती है जिसके प्रयोग
से आप इन्टरनेट की सहायता(मदद) से किसी को भी ख़त(lettar) भेज सकते है इस पूरी प्रक्रिया
को हम E-Mail कहते है
उदहारण :- जेसे की हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग करके इन्टरनेट की
सहायता से जो भी ख़त(Lettar) किसी को भेजेंगे वह प्रक्रिया E-Mail ( Electronic-Mail
) कहलाएगी
Gmail और email में क्या अंतर है in hindi
G-Mail क्या है -
G-Mail
(google-mail) एक ईमेल भेजने की सर्विस है जो की Google(Global orianted
orgainization group language in earth) दुवारा बनाया गया है और यह फ्री है इसका
इस्तेमाल हम किसी को भी ईमेल भेजने के लिए करते है जैसे की अगर आप किसी को E-mail
(Electronic-Mail) भेजना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक सर्विस होना
चाहिए जिसकी मदद से आप E-mail भेज सकते है
उदहारण :- जैसे की मान लीजिये Post Office एक तरह से जीमेल(Gmail) है जो आपके ख़त को
एक जगह से दुसरे जगह पोहचाते है तो ख़त को एक जगह से दूसरी जगह पोहचना जीमेल का काम
है
पोपुलर E-Mail Services -
>G-MAIL
- Google
>YAHOO
- ??
>HOTMAIL
- Microsoft
क्या अंतर है Gmail और Email में –
पहले के
समय में जब हमे किसी को ख़त भेजना होता था तो हमारा ख़त प्राप्त करने वाले व्यक्ति
तक post-Men पहुचता था और इस पूरी process को mail भेजना कहते थे जो की काफी लम्बी
प्रोसेस होती थी पर समय आगे बड़ा तो इन्टरनेट आया और mail के साथ E शब्द
जुड़ गया और email हो गया जिसे हम E-mail कहते है इन्टरनेट का उपयोग करके
भेजा गया mail E-mail कहलाता है |
अब आपके मन में सवाल आ रहा
होगा की फिर G-mail क्या है तो G-mail एक सर्विस है Mail
भेजने की जैसे की Gmail को हम पोस्टमेन कह सकते है जो की हमारे mail
को प्राप्त करने वाले व्यक्ति तक पहुचता है mail भेजने की Process
में Gmail पोस्टमैन का किरदार निभाता है | mail ख़त का ..........
i Hope
की आपको समझ आ गया की gmail और email क्या है एवं Email और gmail में अंतर क्या है
>>>>>>>>>



0 Comments